जब बॉडीगार्ड ही करने लगे शोषण तो आम इन्सान कहाँ जाये : देखिये पूरा मामला- आनंदी (बालिका वधु)
हम सब के बचपन की प्यारी गुडिया आनंदी (बालिका वधु) यानि कि अविका गौर ने जब ये खुलासा किया कि हम लोग अपनी सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड को रखते है लेकिन आजकल की दुनिया में कुछ ऐसे घिनोने लोग भी होते है जिनके कारण दुनिया से विश्वास उठने लगता है।
अविका गौर का हुआ था शोषण (Avika Gor Harassment incident)
अभी हाल ही में हाउटरफ्लाई में द मेल फेमिनिस्ट सेगमेंट के साथ एक इंटरव्यू में अविका गौर ने खुलासा किया है कि आम इंसान तो छोड़ो वो खुद हैरेसमेंट का शिकार हुई है।अविका ने बताया कि ये घटना तब की है जब मै कजाकिस्तान में स्टेज पर जा रही थी तब जाते समय मुझे पीछे से किसी ने गलत तरीके से छुआ। जब मैने पीछे पलट कर देखा तो मै हैरान हो गयी क्यूंकि ये घिनोनी हरकत करने वाला कोई और नहीं बल्कि मेरा खुद का बॉडीगार्ड था।
'बालिका वधू' की आनंदी के साथ हुई अश्लील हरकत
दूसरी बार भी हुई छुने की कोशिश
अविका ने बताया कि मेरी पहली बार की चुप्पी के कारण उसकी हिम्मत ओर बढ गयी और जब दूसरी बार फिर उसने मुझे छुने की कोशिश की तो इस बार तो मैंने उसका हाथ झटका दिया और मेरे गुस्से से देखने के कारण तुरंत उसने माफ़ी मंगनी शुरू कर दी। उस वक्त मेने बहुत बड़ी गलती कर दी कि मैंने उसे जाने दिया।
![]() |
अविका गौर का इंस्टाग्राम अकाउंट |
इसका पड़ा बुरा असर
अविका गौर ने आगे कहा कि, “अब तो मै आगे भविष्य के लिए काफी होशियार हो चुकी हूं। लेकिन पहले मुझे समझ नहीं आया था कि मुझे क्या करना चाहिए और अगर पता होता तो बहुत लोगो को मार चुकी होती। लोगों की ऐसी हरकतों से सामने वाले के जीवन पर काफ़ी बुरा असर पड़ता है लेकिन लोगो को इससे कोई मतलब नहीं है।”यह भी पढ़े
सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस का शिकार हुई अल्का याग्निक : जैसे ही फ्लाइट से बाहर आई दोनों कानों से सुनना हुआ बंद