सरफिरा : अक्षय कुमार की नई फिल्म
जैसे ही अक्षय कुमार की सरफिरा फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है वैसे ही साउथ के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म Soorarai Pottru यानि उड़ान के व्यूज काफ़ी तेज़ी से बड़ने लगे हैं। क्यूंकि लोग इस मूवी की स्टोरी जानने के लिए उस फिल्म को देख रहे है।
Remake: Sarfira
![]() |
इमेज सोर्स: यूट्यूब |
Original: Soorarai Pottru (Udaan)
![]() |
इमेज सोर्स: यूट्यूब |
अक्षय कुमार की सरफिरा फिल्म साउथ की नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी तमिल फिल्म सोरारई पोट्टरु का ऑफिशियल रिमेक है। जिसमे मुख्य किरदार मे साउथ के सुपरस्टार सूर्या नजर आते है।
अक्षय कुमार की वापस एंट्री
अक्षय को अपनी कुछ पुरानी फिल्मों में जो सफलता और अटेंशन वो चाहते थे वो नही मिल पाई। भले ही उनकी पुरानी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल न किया हो लेकिन इस बार लगता है कि अक्षय कुमार वापस से अपना लोहा मनवा कर रहेगें।![]() |
इमेज सोर्स: यूट्यूब |
फिल्म रिलीज़ डेट्स- 12 July 2024
सरफिरा फिल्म की कहानी
इस फिल्म को सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट किया है। जबकि साउथ की सोरारई पोट्टरू भी इन्ही की डायरेक्शन में बनी है।लगभग सरफिरा और उड़ान की स्टोरी एक जैसी है। इन दोनो फिल्म की स्टोरीलाइन की बात करे तो ये कहानी कैप्टन जी. आर. गोपीनाथ से इंस्पायर है जो "एयर डेक्कन" एयरलाइन कंपनी के फाउंडर है।
![]() |
इमेज सोर्स : यूट्यूब |
इनका सपना था कि गरीब इंसान भी फ्लाइट में सफर कर सके। इनका विज़न था कि एक लो कॉस्ट एयर लाइन बनाए, जिसमे हर आम इंसान हवाई यात्रा करने का सपना पूरा कर सके।
लेकिन यह इतना आसान नहीं था। इस सफर में उन्हे कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, वो इस कहानी के माध्यम से दर्शाया गया है।
यह भी पढ़े:- औरों में कहां दम था
सरफिरा के स्टार कास्ट :-
- अक्षय कुमार - वीर म्हात्रे (मैन लीड रोल)
- राधिका मदान - वीर म्हात्रे की पत्नी (फीमेल लीड रोल)
- परेश रावल - नेगेटिव किरदार
सोरारई पोट्टरु (उड़ान) के स्टार कास्ट :-
- सूर्या - (मैन लीड रोल)
- अपर्णा बालमुरली - (फीमेल लीड रोल)
- परेश रावल - नेगेटिव किरदार
ये रहा ट्रेलर:-
ट्रेलर देख कर आपका समझ में आ गया होगा कि अक्षय कुमार वापस से कमबैक कर सकते है। अब देखते है की 12 July 2024 को अक्षय कितनी धूम मचाते है।