सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस का शिकार हुई अल्का याग्निक : जैसे ही फ्लाइट से बाहर आई दोनों कानों से सुनना हुआ बंद

Me Khabari Lal
0

सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस का शिकार हुई अल्का याग्निक : जैसे ही फ्लाइट से बाहर आई दोनों कानों से सुनना हुआ बंद 


सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस का शिकार हुई अल्का याग्निक : जैसे ही फ्लाइट से बाहर आई दोनों कानों से सुनना हुआ बंद
सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस का शिकार हुई अल्का याग्निक : जैसे ही फ्लाइट से बाहर आई दोनों कानों से सुनना हुआ बंद 

बॉलीवुड की मशहूर गायिका अल्का याग्निक ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए ये लिखा है कि "मेरे सभी फैन्स, दोस्तों, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों. कुछ हफ्ते पहले, जब मैं एक फ्लाइट से बाहर निकल रही थी तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ सुन नहीं पा रही हू मेरे डॉक्टर ने मुझे बताया कि "मैं एक रेयेर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस का शिकार हुई हू, जो मुझे एक वायरल अटैक के कारण हुआ है।" 

अल्का याग्निक ने आगे बताते हुए कहा है कि मेरे उन शुभचिंतकों और दोस्तों से जो पूछ रहे थे कि मैं इतने समय से कहां गायब हूं, तो इस घटना के बाद कुछ हफ्तों में थोड़ी हिम्मत करने के बाद आप तक इस मामले पर चर्चा करने कि हिम्मत जुटा पाई हूँ। मेरे साथ अचानक हुई इस घटना को अब मैं उसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं, इसलिए कृपया मेरे लिए प्रार्थना करें।"

सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस का शिकार हुई अल्का याग्निक : जैसे ही फ्लाइट से बाहर आई दोनों कानों से सुनना हुआ बंद

अल्का याग्निक ने शेयर की जानकारी :- 

अल्का याग्निक ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्ट

अल्का याग्निक ने दी लोगो को सलाह :-

इस घटना के बाद अल्का याग्निक ने अपने फेंस, दोस्तों, रिश्तेदारों और दुसरे सिंगर्स को लाउड म्यूजिक और हेडफोन का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी है और लास्ट में कहा है कि "आप सभी के प्यार और सपोर्ट से बहुत जल्दी ठीक होकर आपके बीच वापस आने की उम्मीद करती हूँ। इस कठिन समय में आपका प्यार और समर्थन मुझे जल्दी ठीक करने में मदद करेगा।"











एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)